कोण्डागांव

जीवनदीप समिति की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
30-Apr-2023 9:41 PM
जीवनदीप समिति की बैठक  में कई विषयों पर चर्चा

विधायक संतराम समेत अफसर हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल,  30 अप्रैल।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में वि.स उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न हुई। 

विधायक ने बैठक एजेंडा पर विशेष चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 2023-24 के आय - व्यय की जानकारी ली। इसके अलावा अस्पताल परिसर में सायकल-गाड़ी स्टैंड निर्माण, बर्न यूनिट निर्माण, आईपी पेशेंट हेतु किचन निर्माण, नवीन एम्बुलेंस की आवश्यकता, पानी निकासी एवं सेप्टिक निर्माण, अस्पताल में पुन: बिजली वायरिंग करवाने, साफ सफाई हेतु कर्मचारी व चौकीदार की नियुक्ति, सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत समेत कुल 15 बिंदुओं पर चर्चा की गई। 

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों का भ्रमण कर सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। 
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोहलेडकर, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, थाना प्रभारी विनोद साहू समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट