कोण्डागांव

कोण्डागांव, 30 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिलेवासियों से अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर एक मई को मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में बोरे बासी खाने की अपील की है।
कलेक्टर श्री सोनी ने अपील करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपराएं, तीज-त्यौहार, बोली-भाषा, खेलकूद इन सबके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व्यंजन और खानपान को भी आगे बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है। श्री सोनी ने कहा कि ’बोरे बासी’ हमारे छत्तीसगढ़ के समूचे मेहनतकश लोगों का पांरपरिक और पंसदीदा आहार है।
उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है।