कोण्डागांव

शराब पीने को लेकर विवाद, पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
29-Apr-2023 9:26 PM
शराब पीने को लेकर विवाद, पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

कोण्डागांव, 29 अप्रैल। ग्राम पंचायत चिपावंड के काकड़ाबेड़ा में शराब पीने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत 28 अप्रैल की देर शाम चिपावंड के काकड़ाबेड़ा गांव निवासी 36 वर्षीय अंतू सोरी ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी दिया सोरी की हत्या कर दी है। 

सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसिंह यादव ने बताया कि, पति और पत्नी के बीच शराब पीने की बात को लेकर बीती शाम विवाद हुआ। इस विवाद के चलते अंतू ने दिया सोरी को डंडे और मुक्के से वार कर हत्या कर दिया है। 

 सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी पति अंतू सोरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी पति अंतू भागने के फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों और कोटवार रामलाल मानिकपुरी ने उसे मौके पर ही रोके रखा।


अन्य पोस्ट