कोण्डागांव

विस उपाध्यक्ष संतराम ने बड़ेडोंगर में किया एटीएम का उद्घाटन
28-Apr-2023 9:02 PM
विस उपाध्यक्ष संतराम ने बड़ेडोंगर में किया एटीएम का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 अप्रैल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार प्रदेश में सहकारिता को बढ़ावा देकर किसानों एवं आम लोगों को जोडऩे के लिए व्यापक पहल की जा रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम ने अपने विधानसभा के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत बड़ेडोंगर में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया, वहीं एटीएम सुविधा के बेहतर संचालन के लिए बैंक प्रबंधन को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए। 

 इस दौरान विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने बड़ेडोंगर जैसे दूरस्थ इलाके में एटीएम सुविधा के उपलब्ध होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। 

विधायक ने कहा कि जिला सहकारी बैंक में किसानों की भीड़ होने पर काफी असुविधा होती थी। ऐसे में उनकी समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप बड़ेडोंगर में जिला सहकारी बैंक के एटीएम की स्थापना कर दी गई है। जल्द ही यहां बैंक का निर्माण कार्य भी शुरू होगा। इस एटीएम मशीन के लगने से ग्रामीणों को निश्चित ही इससे काफी लाभ मिलेगा। 

इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट