कोण्डागांव

पढ़ाई तिहार अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
26-Apr-2023 9:59 PM
पढ़ाई तिहार अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 अप्रैल।
राज्य स्तरीय पढ़ई तिहार के अंतर्गत अंगना म शिक्षा कार्यक्रम  का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाल मुरारीपारा बडेबेन्दरी कोंडागांव में माताएं, बच्चों द्वारा  पढ़ाई संबंधी जागरूकता रैली निकालकर धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद कश्यप, विशिष्ट अतिथि सुकरी बाई यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष घसिन बाई नेताम, हेडमास्टर पवन साहू अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के संचालिका उत्तरा साहू एवं कब बुलबुल के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  गया। अंगना म शिक्षा  में बच्चों को 9 कॉउंटर के माध्यम से सपोर्ट कार्ड द्वारा माता अपने बच्चे की वास्तविक स्थिति को जानते हुए उसकी समाधान करने में मदद करती हैं। इस कार्यक्रम में 40 माताएं एवं  90 बच्चे शामिल हुए। बच्चों के पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने वाले 6 माताओं को स्मार्ट माता से सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट