कोण्डागांव

मलेरिया दिवस पर रैली
25-Apr-2023 9:48 PM
मलेरिया दिवस पर रैली

कोंडागांव, 25 अप्रैल।  जिले में विश्व मलेरिया दिवस पर कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों -कर्मचारियों, मलेरिया  नियंत्रण में कार्य कर रही एनजीओ इम्बेंड इंडिया के सदस्य और नर्स ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं  एवं टीचर्स की मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम पर निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखा कर रवानगी की गई।

मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने घरों के आसपास साफ सफाई रखने  कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। खून की जांच अवश्य कराने  के साथ मलेरिया धनात्मक होने पर पूरी दवा को समय पर खुराक खाने की जानकारी  दी गई।

इसी परिपेक्ष में सीएमओ डॉ आर के सिंह जिला मलेरिया नोडल डॉ. दिव्या तिवारी ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस पर जिले के पांचों विकासखंड के समस्त उप स्वास्थ केंद्र के कर्मचारी मितानिन प्रेरक  और मितानिनो  स्कूल के बच्चो की रैली और हायर सेकेण्डरी स्कूल में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता भी कराई जा रही है और शहरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन समुदाय को इस रोग से बचाव हेतु जागृत भी किया जा रहा है शासन स्तर पर समय समय पर चलाए जा रहे अभियान से भी मलेरिया नियंत्रण में बहुत कमी आई है अब सभी नागरिक भी मलेरिया के लक्षण को पहचान कर स्वयं भी अपनी जांच उपचार करने अस्पताल में आते है ।

शासन की मंशा अनुरूप   2030 तक मलेरिया मुक्त प्रदेश की बात को साकार करने के लिए  संकल्पित है साथ ही हम सभी इस पर टीम वर्क के साथ कार्य कर रहे है।
इस दौरान मलेरिया कार्यक्रम के जिला सलाहकार इमरान खान ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्य अनिता सोनी  खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक  नीरज सोरी चिरायु टीम के डॉ. इंद्राणी  डॉ. आशीष मसीह डा प्रताप   मलेरिया निरीक्षक संजय कोंडागांव सेक्टर के सुपर वाइजर संतोष सिंह सुरेश घटोडे  मलेरिया टेक्निकल सुपर वाइजर हीना चंदेल बी ई टी ओ सुनीता सरकार  ई टोप्पो विजय नरेटी    सचिदा मेश्राम सुकन्या  राधेश्याम देवांगन  इंपैक्ट इंडिया के सदस्य  सभी शिक्षिकाये और  छात्राएं उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट