कोण्डागांव

रक्तदान शिविर में पहुंचे विधायक, रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित
25-Apr-2023 9:35 PM
रक्तदान शिविर में पहुंचे विधायक, रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 25 अप्रैल।
केशकाल अस्पताल में सत्य साईं सेवा संगठन और शिव मंदिर परिवार के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के क्षेत्र से लगभग 50 से अधिक लोगों ने शिविर में आकर अपना पंजीयन व रक्त परीक्षण करवाया। साथ ही 10 से अधिक लोगों ने रक्तदान भी किया। 

इस शिविर की खास बात यह रही कि इस बार नगर की महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए रक्तदान करती नजर आर्इं, वहीं हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम ने इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। 
 
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि शिव मंदिर परिवार एवं सत्य साईं सेवा संगठन के अलावा केशकाल के अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा भी समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके लिए सभी संगठन बधाई के पात्र हैं। हर बार मैं इन शिविरों में आकर रक्तदान करता हूं। साथ ही मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि आप लोग जब भी इस प्रकार के रक्तदान शिविर का आयोजन होता है, उसमें बढ़- चढक़र रक्तदान करें ताकि आपका रक्त किसी की जान बचाने में काम आ सके। 

सत्य साईं सेवा संगठन की सदस्य विनोद अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान युग में विज्ञान की मदद से हम कृत्रिम हाथ, पैर या शरीर के अन्य अंगों का निर्माण जरूर कर सकते हैं। लेकिन केवल रक्त ही एक ऐसी चीज है जिसका आज तक कृत्रिम निर्माण नहीं हुआ है। यह केवल जीवित मनुष्य के शरीर में ही बन पाना संभव है। रक्तदान एक पुण्य का काम है इसके लिए आम जनता में जागरूकता की आवश्यकता है। ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। जिससे समय रहते किसी जरूरतमंद के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। 

केशकाल बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने बताया कि आज 40 से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है। साथ ही लगभग 10 लोगों ने रक्तदान भी किया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। 

इस शिविर से प्राप्त रक्त अस्पताल के ब्लड स्टोरेज यूनिट में सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को जरूरत पडऩे पर रक्त प्रदान किया जाए। इससे जरूरतमंद लोगों को रक्त के लिए दर बदर भटकने की जरूरत नहीं पड़ती।


अन्य पोस्ट