कोण्डागांव

बेमौसम बारिश-आंधी तूफान से पेड़ धराशायी, बिजली खंभे गिरे
24-Apr-2023 8:50 PM
बेमौसम बारिश-आंधी तूफान से पेड़ धराशायी, बिजली खंभे गिरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 24 अप्रैल।
  जिला मुख्यालय कोण्डागांव समेत जिले के सभी तहसील और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर शाम बेमौसम बारिश बरस रहा है। हर शाम बेमौसम बारिश जन जीवन पर बुरा असर भी डालने लगा है। किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, तो वहीं विद्युत व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों से चौपट बनी हुई है।  आज भी जिला मुख्यालय में बारिश हुई। पेड़ और स्ट्रीट लाइट पोल गिरे, जिला मुख्यालय कोण्डागांव के कई हिस्सों में बिजली गुल रही।

23 अप्रैल की देर शाम तो तहसील मुख्यालय फरसगांव के लिए बेमौसम बारिश ओलावृष्टि के रूप में आफत बनकर बरसी है। क्षेत्र के मक्का व सब्जी के फसल बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।  तेज आंधी तूफान से कई जगह पेड़ और पोल गिर गए।

गर्मी के मौसम में हल्की फुल्की बारिश राहत का काम करती है, लेकिन हर शाम तेज हवाओं के साथ होने वाली बारिश फसल और स्वास्थ्य के साथ जनजीवन पर बुरा असर प्रभाव डालती है। कुछ इसी तरह के मौसम से प्रभावित हैं इन दिनों कोण्डागांव जिले का हाल। 

जानकारी अनुसार, बीते कुछ दिनों से कोण्डागांव जिला में शाम - रात बारिश आसमान से कहर बनकर बरस रहा है। जिससे किसान ग्रामीण सभी अब परेशान नजर आ रहे हैं। बारिश के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर तो बुरा असर दिखाई देने लगा ही है साथ ही खेती किसानी पर भी प्रभाव दिख रहा है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है, जिसे लगातार सुधारने का प्रयास भी किया जा रहा है।

कोण्डागांव में आज शाम को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण एनएच 30 पर लगा 5 स्ट्रीट लाइट का पोल गिरा, कृष्ण मंदिर से लेकर बस स्टैंड तक के 5 स्ट्रीट लाइट पोल गिरे, जिला मुख्यालय कोण्डागांव के कई हिस्सों में बिजली गुल रही।


अन्य पोस्ट