कोण्डागांव

पंकज उदास से मुंबई में सम्मानित हुए अनूप विश्वास
23-Apr-2023 9:40 PM
पंकज उदास से मुंबई में सम्मानित हुए अनूप विश्वास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अप्रैल।
थेलेस्मिया मरीजों के सहायतार्थ कार्यरत संस्था पातूत मुंबई के जनकल्याणार्थ ट्रांसएशिया नामक संस्था द्वारा आयोजित संगीत आयोजन में पहुंचे पद्मश्री सुप्रसिद्ध गजल सम्राट पंकज उधास के कालजयी प्रशंसक कोंडागांव जिला मुख्यालय निवासी अनूप विश्वास का पंकज उधास ने नेहरू सेंटर मुंबई में मुख्यमंच पर आमंत्रित कर उपस्थित श्रोता समुदाय से अभूतपूर्व परिचय करवाया और संगीत पारखी होने की प्रशंसा कर सम्मान किया। 

उल्लेखनीय है कि डीएनके कॉलोनी कालीबाड़ी के समीप बरसों से निवासरत अनूप विश्वास की गीत-संगीत में गहन अभिरूचि है, उनका अगाध लगाव पंकज उधास के प्रति 1985 के दशक से है, जब पहली बार पंकज उधास बस्तर संभाग जगदलपुर में  आए थे। तब से लेकर अनूप विश्वास ने पंकज उधास के कार्यक्रमों में शिरकत करने लगभग 30 हजार किमी की यात्राएं की। इस दौरान पहली बार अनूप विश्वास को कोलकाता के साईंस सिटी ऑडिटोरियम में उसके बाद छत्तीसगढ़ रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भी पंकज उधास द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रशंसक के रूप में सम्मानित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि पंकज उधास 24 अप्रैल सोमवार को मुंबई के प्रतिष्ठित शन्मुखानंद हॉल में प्रतिष्ठित लता मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।


अन्य पोस्ट