कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अप्रैल। फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से रिलेटेड वीडियो अपलोड करने या देखने पर पुलिस संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है। इसी तरह का एक मामला सिटी कोतवाली कोण्डागांव में प्रकाश में आया है। कोतवाली क्षेत्र के एक नाबालिग बालक ने फेसबुक में चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री अपलोड किया था। इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विधि से संघर्षरत बालक को आज आईटी एक्ट 67 (ख) के तहत निरुद्ध कर बाल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी फेसबुक में अपलोड किए जाने के इस मामले के संबंध में सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई भीमसेन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के संबंध में सरकार सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। इसी के तहत राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो दिल्ली के साइबर टीम के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी का एक मामला कोण्डागांव पुलिस के संज्ञान में लाया गया।
मामला संज्ञान में आने के बाद कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन व उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित करते हुए मामले की जांच की गई। जांच के दौरान सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र के ही एक नाबालिग बालक के माध्यम से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो फेसबुक में अपलोड करना पाया गया। इसके बाद विधि से संघर्षरत बालक को आईटी एक्ट 67 (ख) के तहत निरुद्ध करते हुए बाल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।