कोण्डागांव

स्वच्छता दीदियों ने मुक्तिधाम में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
23-Apr-2023 9:33 PM
स्वच्छता दीदियों ने मुक्तिधाम में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

कोण्डागांव, 23 अप्रैल। नगर पालिका परिषद कोण्डागांव अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदियों के माध्यम से 23 अप्रैल की सुबह नारंगी नदी मुक्तिधाम घाट में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे के निर्देशन पर स्वच्छता दीदियों के माध्यम से मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई।

नगर को साफ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली स्वच्छता दीदियों के माध्यम से प्रत्येक रविवार को नगर के किसी भी एक चिन्ह अंकित स्थान में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसी अभियान के तहत रविवार की सुबह कोण्डागांव के नारंगी नदी घाट पर स्थित मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत प्रत्येक रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान के तहत किसी भी स्थान को चिन्हित कर लिया जाता है। इसी के तहत कोण्डागांव के नारंगी नदी घाट स्थित मुक्तिधाम को इस रविवार के लिए चिन्हांकित किया गया है। यहां स्वच्छता दीदियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया।


अन्य पोस्ट