कोण्डागांव

उत्तराखंड से दंडवत रामेश्वरम के लिए निकला 6 साधुओं का दल, पहुंचा कोण्डागांव
16-Apr-2023 9:49 PM
उत्तराखंड से दंडवत रामेश्वरम के लिए निकला 6 साधुओं का दल, पहुंचा कोण्डागांव

जगत कल्याण के लिए दंडवत कर रहे हैं 4 हजार किमी का सफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 16 अप्रैल।
गौ लोकधाम गंगापुर मुरैना के दयाराम दास जी महाराज के शिष्यों का एक दल जगत कल्याण के उद्देश्य से दंडवत तीर्थ यात्रा के लिए निकला है। 

यह तीर्थ यात्रा गंगोत्री से सेतुबांध रामेश्वरम के लिए निकला हुआ है, जोकि 4 हजार किमी के इस यात्रा को दंडवत ही पूरा करेगा। कई राज्यों से होता हुआ दंडवत साधु महाराजों का यह जत्था छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिला में पहुंच चुका है। यहां से दंडवत होते हुए यह दल धीरे-धीरे अपनी अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है।

सांसारिक मोह माया को त्याग चुके बाबाओं का दल जगत कल्याण के उद्देश्य से 29 जून 2022 को दंडवत यात्रा पर रवाना हुआ है। गंगोत्री से सेतुबांध रामेश्वरम के लिए यह यात्रा उत्तराखंड से प्रारंभ हुआ है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव तक पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ के बाद आंध्र प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बाद तमिलनाडु पहुंचकर यह दल गंगोत्री से लाया हुआ गंगाजल से रामेश्वरम में शिव जलाभिषेक करेगा।

 इस दल में दामोदर दास पुजारी बाबा, कौशल दास, मोनी बाबा रावल समेत मोनी बाबा गंगापुर, राम दास और बिसम दास शामिल है। इन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि, यात्रा की समाप्ति तिथि का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। लक्ष्य केवल एक ही है, रामेश्वरम पहुंचकर जल अभिषेक करना। 4 हजार किमी की इस यात्रा को दंडवत ही पूरा किया जाएगा।

साधु संतों ने चर्चा करते हुए बताया कि, जब उत्तराखंड गंगोत्री से रवाना हुए तो उनकी विदाई के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा था, क्योंकि वहां उन्हें जानने पहचानने वाले थे। छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद उन्हें काफी अपना सा माहौल प्राप्त हुआ है। क्योंकि छत्तीसगढ़ धार्मिक भावनाओं से परिपूर्ण है। दूर-दूर से यात्रा की जानकारी लगने पर भक्त उनके दर्शन करने के लिए यात्रा के बीच पहुंच रहे हैं।


अन्य पोस्ट