कोण्डागांव

ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाला युवक गिरफ्तार
16-Apr-2023 9:33 PM
ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाला युवक गिरफ्तार

एक लाख से अधिक की सट्टा-पट्टी और नगदी जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 16 अप्रैल।
संशोधित जुआ एक्ट के तहत कोण्डागांव की सिटी कोतवाली पुलिस ने 16 अप्रैल को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक से 5 हजार रुपए नगद और एक लाख रुपए से अधिक का सट्टा-पट्टी बरामद हुआ है। युवक को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 व 7 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए कोण्डागांव के एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि, वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने निर्देश दे रखा है। इसी तारतम्य में चल रहे आईपीएल मैच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, 25 वर्षीय युवक मन्नु लाल सोरी निवासी भीरागाव (ब) कोण्डागांव के मर्दापाल चौक के पास संजय हेयर कटिंग दुकान के सामने आनलाईन सट्टा खेला रहा है। 

सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी मन्नुलाल सोरी को आनलाईन सट्टा खेलते पकड़ा गया। मन्नुलाल के कब्जे से तकरीबन एक लाख रुपए की सट्टा पट्टी, एक मोबाईल, नगदी रकम 5 हजार 200 रुपए जप्त किया गया। 

उसे छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट