कोण्डागांव

विवेक को भाजयुमो नारायणपुर विस प्रभारी का जिम्मा
15-Apr-2023 9:51 PM
विवेक को भाजयुमो नारायणपुर विस प्रभारी का जिम्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 15 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव से पूर्व सक्रिय नजर आ रहे हैं और लगातार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जिससे संगठन में सक्रियता बढ़ गई है। अब भाजपा युवा वोटरों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए युवा मोर्चा को मजबूत करने और युवाओं के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती।

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दो दिन पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ,भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की सहमति से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए लंबे समय से छात्रों के बीच काम कर रहे युवा युवा मोर्चा में जिम्मेदारी दी गई। 

आगामी चुनाव में कांग्रेस को हराने भाजपा ने बनाई रणनीति
इस दौरान केशकाल विधानसभा अंतर्गत विश्रामपुरी के भाजयुमो कार्यकर्ता विवेक चांदेकर को नारायणपुर विधानसभा प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। बैठक के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों ने युवाओं में जोश भरते हुए कहां कि आने वाले चुनाव से पूर्व अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे , कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी ,बेरोजगारों को ठगने जैसे मुद्दों, नाकामियों और मिथ्या प्रचार को आम जनता तक पहुचाने रणनीति बनाई गई है । विवेक को विधानसभा प्रभारी बनाये जाने पर नारायणपुर जिला प्रभारी जयराम दास, जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप तथा अन्य भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।


अन्य पोस्ट