कोण्डागांव

कोंडागांव, 14 अप्रैल। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा मसोरा टोल टैक्स के समीप निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया।
बस्तर सेवा समिति रामपुर आश्रम चपका के महंत श्री शंकर दास जी महाराज के कर कमलों से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। पूर्व सैनिकों के द्वारा बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ मे ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। पूर्व सैनिकों द्वारा समय समय पर समाज के हित के लिए सामजिक कार्य किये जाते है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, संगठन सचिव चेतन वर्मा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक एलएन सोनकर, कार्यरत सैनिक घीना नेताम जिला कराटे संघ डायरेक्टर लक्ष्मीनाथ नेताम, गायता टीकम नेताम, पिंटू राम नेताम, किशोर नेताम, शंकर, गोविंद, छोटूराम पटेल और मसोरा के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।