कोण्डागांव

कोंडागांव , 13 अप्रैल। कोसरिया मरार पटेल समाज जिला कोंडागांव के पदाधिकारीयों की बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल के आतिथ्य में कोंडागांव शीतला माता मंदिर में हुई।
बैठक में कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश के होने वाले चुनाव के संबंध में चर्चा हुई, जहाँ पर सुनील पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी की बात बताई, साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष के रूप मे तेज राम पटेल के दावेदारी पर सहमति की बात बताई।
बैठक में मौजूद जनों ने अपने व्यक्तव्य में सुनील पटेल के द्वारा समाज हित में किये कार्यों का बखान किया, साथ ही इस चुनाव में समर्थन देने की बात कही।
बैठक में कोसरिया मरार पटेल समाज प्रदेश महामंत्री एवं राज नाईक घनश्याम कौशिक रोहित पटेल प्रदेश सचिव रितेश पटेल शामपुर राज अध्यक्ष यज्ञ प्रसाद पटेल बड़े डोंगर राज अध्यक्ष कमलकांत पटेल कोंडागांव राज अध्यक्ष मूलचंद पटेल कोंडागांव कार्यकारी जिलाध्यक्ष कृष्णा पटेल कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती देशबती पटेल महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल डालेंद्र पारासर कृष्णा पटेल सुमंत पारासर कुबेर पटेल व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कमलेश पटेल सहित सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।