कोण्डागांव

कोंडागांव , 13 अप्रैल। बुधवार को डिफेंस कैंसिल सिस्टम कार्यलय भवन अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वर्चुअल मोड के माध्यम से ई-शुभारंभ न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा मुख्य न्यायाधीपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय एवं प्रमुख संरक्षक, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के एवं न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी न्यायाधीपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के हाथों से किया गया।
कार्यक्रम में उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव तथा न्यायाधीशगण उपस्थित रहे। उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा शिलालेख का अनावरण कर शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव के साथ समस्त अधिवक्तागण एवं नवनियुक्त डिफेंस कैंसिल चीफ/डिप्टी चीफ/असिस्टेंट उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण तथा परिवार न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।