कोण्डागांव

कोंडागांव, 13 अप्रैल। राजमिस्त्री एवं मजदूर कल्याण संघ जिला कोंडागांव के तत्वावधान में राजमिस्त्री कार्यालय फरसगांव में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संघ के लोगों ने एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाने के संबंध अपनी राय रखी।
बैठक में इस वर्ष जिले के सभी प्रखंडों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाना तय किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष श्रीलाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में किसी भी मजदूर को शासन की संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है ,किंतु हम सभी मजदूरों को श्रमिक पंजीकरण के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं,जिसके चलते विगत माह हमारे संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय शिविर लगाया था, जहाँ लगभग 150 लोगों ने श्रमिक पंजीयन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है, वहीं पंजीकरण में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना श्रमिकों को करना पड़ रहा है।
जिन मजदूरों ने नवीनीकरण तिथि में अपने कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया, उनका पूर्व पंजीकृत कार्ड विभागीय वेबसाइट में निरस्त दिखता है जिसके चलते श्रमिक को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
इस समस्या के निदान हेतु संघ के पदाधिकारियों ने रणनीति तैयार कर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल रायपुर को अवगत कराए जाने की बात कही है।
जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों ने यह तय किया किअंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को पूर्व की भांति सौहार्दपूर्ण रूप में मनाया जाए।
इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष श्रीलाल सिंह,संरक्षक शीतल जैन, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर बिसेन,सचिव हेमराज भारद्वाज,प्रवक्ता मेघनाथ शोरी,कोंडागांव ब्लॉक अध्यक्ष जगत राम देवांगन, बड़ेराजपुर अध्यक्ष हीरासिंह नेताम,फरसगांव ब्लॉक उपाध्यक्ष गोविंद राम पटेल, माकड़ी ब्लॉक संरक्षक रामेश्वर कुंजाम, सह-सचिव रिखी साहू,केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ से सुखनाथ पांडे,प्रेम दीवान,सुनील यादव,संतोष मेघ,उत्तम यादव,रोमनाथ नाइक,धनसिंह सोरी सहित संघ सदस्य गण मौजूद रहे।