कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अप्रैल। रात में चोरी की कोशिश करते एक आरेापी को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी मंगूराम मरकाम गम्हरी पटेलपारा ने चौकी बांसकोट में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अप्रैल की रात्रि करीब 10 बजे एक अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके घर में घुस कर चोरी करने की नीयत से सामान को इधर-उधर कर रहा था।
आवाज पाकर प्रार्थी व उसकी मां जागी और जोर से चिल्लाकर बोली, तब घर के अन्य सदस्य भी उठे और देखे तो गांव का शंकर शोरी प्रार्थी के घर में घुस कर चोरी करने सामान को इधर उधर किया हुआ था।
तब प्रार्थी पड़ोस के लोगों को घटना के बारे में आवाज देकर बुलाया और वे लोग भी देखे तो संदेही खाट के नीचे छुप गया था व घर के सामान को अस्त व्यस्त इधर उधर बिखरा पड़ा था। पुलिस ने संदेही शंकर शोरी (56 वर्ष) गम्हरी पटेलपारा जिला कोंडागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूला। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।