कोण्डागांव

सभी समुदायों को सामंजस्य एवं सौहार्द पूर्वक रहने दी हिदायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 12 अप्रैल। बेमेतरा जिले की घटना के बाद प्रदेश भर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है, वहीं बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी दिव्यांग पटेल द्वारा केशकाल स्थित पंचवटी में शांति सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पत्रकारों के अलावा अन्य सभी धर्मों, समुदायों एवं जाति विशेष के प्रतिनिधियों को बुलाया गया।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि केशकाल हमेशा से सभी धर्मों एवं संप्रदायों के आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द का प्रतीक रहा है। ऐसे में इस परम्परा को हम सभी को बनाये रखना है। किसी व्यक्ति के द्वारा यदि समाजों के मध्य मतभेद कराने अथवा किसी प्रकार से लोगों के मध्य गलतफहमी अथवा मनमुटाव कराने की कोशिश की जाती है तो यह सभी समाजों के वरिष्ठ एवं जनप्रतिनिधियों को आवश्यकता है कि वे शांति बनाने हेतु ऐसे लोगों के प्रति लोगों को जागरूक करें एवं आपसी भाईचारे को बनाये रखें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी किसी को पीड़ा पहुंचाने अथवा आहत करने वाले न तो खुद कोई वक्तव्य दें न ही दूसरों को देने दें। यदि कोई ऐसे कृत्य करता है तो उसे समझाइश दें अन्यथा उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में आये सभी सदस्यों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मतों पर सर्वसहमति जाहिर करते हुए सहयोग प्रदान करने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि आम तौर पर धार्मिक पर्वों से पहले होने वाली प्रत्येक शांति समिति की बैठक में पत्रकारों को विशेष तौर पर बुलाया जाता है, लेकिन पंचवटी में हुई इस बैठक में प्रशासन ने वैसे तो सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को बुलाया था। लेकिन पत्रकार इस बैठक से अनभिज्ञ थे।
हालांकि बैठक के बाद पत्रकारवार्ता के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने पत्रकारों से सम्पर्क जरूर किया, लेकिन बैठक के पूर्व किसी प्रकार की सूचना न मिलने के कारण पत्रकारों में खासी नाराजगी देखने को मिली।