कोण्डागांव

जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने दिये निर्देश
कोण्डागांव, 12 अप्रैल। कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मंगलवार को राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनायें और संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर किसी भी प्रकार की घटना या शिकायत की जानकारी मिलने पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि आम जनता के साथ सतत् सम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर उनसे मधुर व्यवहार करें। धरना, रैली आदि से सम्बन्धित अनुमति देने के पूर्व एसडीएम अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ अवश्य सलाह-मशविरा करें। बैठक में सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थिति की जानकारी ली गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान जिले में पदस्थ एसडीएम, एसडीओपी तथा तहसीलदार मौजूद थे।