कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोडागाँव में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला कोंडागांव के जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों एवं अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत आने वाले समस्त समाज प्रमुख अध्यक्ष व सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष पंकुराम नेताम, सर्व पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रितेश पटेल की उपस्थिति में सर्व समाज भवन कोडागाँव में बैठक रखी गई।
बताया गया कि जिला मुख्यालय जिला सत्र न्यायालय के सामने कोडागाँव मडॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जन्म जयंती समारोह एवं शोभायात्रा का आयोजन 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रस्तावित है।
श्री टंडन ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समता मूलक भारतीय संविधान का रचना किया जिसके कारण आज भारत विश्व के विकसित देशों के निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। महिलाएं भी पुरुषों के बराबर जीवन के सभी क्षेत्रों में सम्मानपूर्वक संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंच पाये है जिसके श्रेय भारतीय संविधान के ताकत का परिणाम है, 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया जाएगा साथ ही कोडागाँव जिला के अंतर्गत आने वाले माकड़ी ब्लॉक के ग्राम मिरिंडा में 23 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का नवनिर्मित आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के संरक्षक एमडी बघेल, जिला महासचिव प्रेम सिंह नाग, कोषाध्यक्ष पीएल ठाकरे, शानु मारकंडे जिलाध्यक्ष सतनामी समाज, रमाकांत महाजन जिलाध्यक्ष बौद्ध समाज, मनमोहन नाग कोषाध्यक्ष उत्कल समाज ,जगत नाग संभागीय उपाध्यक्ष चडार समाज, एवं समाज प्रमुख संजू मारकंडे संयोजक ,लक्ष्मीनाथ सोनवानी सचिव, ए आर सोनपिपरे, अनिल कोराम ब्लॉक अध्यक्ष , लाल सिंह लावत्रे ब्लॉक उपाध्यक्ष, उमेश मेश्राम, मीडिया प्रभारी भरत कोराम, विशाल बंजारे युवा संगठन, प्रफुल्ल बधैया, प्रभात मारकंडे, श्री सोना ,वीरेंद्र बंजारे, श्री दीवान , लगनू नेताम, आदि समाज प्रमुख उपस्थित रहे।