कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अप्रैल। कोंडागांव जिला के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी डॉ आर के सिंह के निर्देशानुसार मलेरिया नोडल दिव्या तिवारी के मार्गदर्शन पर विकास खंड कोंडागांव के मलेरिया ग्रसित एरिया को चयनित कर मलेरिया कीटनाशी छिडक़ाव कार्य हेतु श्रमिक दलों का चयन प्रक्रिया संपन्न की गई।
इस दौरान मलेरिया निरीक्षक संजय नायडू और मलेरिया टेक्निकल सुपर वाइजर हीना चंदेल ने बताया कि इस वर्ष कोंडागांव विकास खंड में छिडक़ाव कार्य हेतु पांच दल का गठन किया गया है प्रत्येक दल में छ: सदस्य को रखा गया है साथ ही इस वर्ष भी दो चक्रों में स्प्रे कार्य किया जाना है और पिछले वर्ष स्प्रे कार्य किए दलों के श्रमिकों को ही इस वर्ष भी स्प्रे कार्य में लिया गया है, नया कोई श्रमिक भी भर्ती में शामिल नहीं हुआ है। इस कारण पुराने श्रमिक का ही चयन कर पांचों टीम के सदस्य में शामिल कर सूची बनाई गई है।
इस वर्ष की स्प्रे कार्य में मलेरिया के ज्यादा दर वाले 28 उप स्वास्थ केंद्र केअंतर्गत 120 गांवों में शत प्रतिशत घरों एवम कमरे में स्प्रे कार्य करने का निर्देश सभी दल को दिया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा समय समय पर जनजागरूकता अभियान चरण बध्य करके क्रियान्वित करने से मलेरिया नियंत्रण में कमी भी आई है। आज की श्रमिक भर्ती प्रक्रिया में जिला सलाहकार इमरान खान ब्लॉक प्रबधक नीरज सोरी फार्मासिस्ट महेश आचार्य के साथ साथ सभी दल के मुंशी एवम श्रमिक उपस्थित रहे।