कोण्डागांव

टेबल टेनिस दिवस पर 2 दिनी प्रतियोगिता
11-Apr-2023 8:59 PM
टेबल टेनिस दिवस पर  2 दिनी प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अप्रैल।
कोण्डागांव जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में टेनिस दिवस के अवसर पर दो दिवसीय टेबल प्रतियोगिताएं हुईं। 

कार्यक्रम डॉ. राजाराम त्रिपाठी भारतीय किसान संघ संयोजक के मुख्य आतिथ्य, गीतेश गांधी अध्यक्ष कोण्डागांव जिला टेटे संघ की अध्यक्षता एवं डॉ. शिल्पा देवांगन अध्यक्ष जेसीआई कोण्डागांव, डॉ. अरूण दिवाकर, डॉ. दिव्या तिवारी बीएमओ के विशिष्ट अतिथ्य एवं यतीन्द्र सलाम, डॉ. दीपक सेठिया, मिनाज मो हत्सीम एसबीआई, संतोष कोड़ोपी, ज्योति जैन, मनि शर्मा, ज्याति  घोष, त्रिलोक सार्वा, गौरव ठाकुर, राष्ट्रीय खिलाडिय़ों में अंजली ठाकुर, निहारिका मिश्रा, हर्ष श्रीवास्तव, प्रकाश ठाकुर की उपस्थिति में बालक-बालिकाओं का खेल संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में सबसे छोटी खिलाड़ी ईशा मिश्रा ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में प्रथम वर्धनसिंह राठौर, द्वितीय राहुला चावड़ा, तृतीय निलय पारख, बालिका वर्ग में प्रथम  प्रिया, द्वितीय मंगली, तृतीय अग्रिमा सिंह रहीं।

इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाडिय़ों में क्रमश: संजना, सिध्दु, निलिमा, लाभिनी, गुंजा, प्रवीण, हर्ष, प्रकाश, ओजस, ईशा को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी ने खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद की बात कही। कार्यक्रम अध्यक्ष गितेश गांधी ने टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देने हुए कहा कि संघ द्वारा खिलाडिय़ों को संशाधन मुहैया कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट