कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार में लगातार हो रही घटनाओं और बेमेतरा के बीरनपुर में घटित घटना में पीडि़त परिवार से मिलने जा रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सदस्यों की गिरफ्तारी के विरोध में भाजयुमो ने 11 अप्रैल को कोण्डागांव में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
साथ ही मांग की कि, छत्तीसगढ़ में लगातर हो रहे घटना को रोका जाए, क्योंकि जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी हैं, तब से सांप्रदायिक दंगे बढ़ गए हैं। लेकिन सरकार सोई हुईं है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस पुतला दहन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन युवा मोर्चा के द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि, पहले कवर्धा, फिर बेमेतरा और फिर सुकमा में हिंदुओं के ऊपर लगातार हमला किये जा रहे हैं। ऐसे कृत्य के बाद भी छत्तीसगढ़ की सरकार सोई हुई है, गृहमंत्री जवाब नहीं दे रहे हैं।
आगे कहा कि सभी समाजों के दबाव के चलते आज पीडि़त परिवार के लिए 10 लाख रुपए का मुआवजा घोषित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए और उनके परिवार से नौकरी दिया जाना चाहिए।