कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 अप्रैल। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन कोण्डागांव के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल प्रबंधन ने 10 अप्रैल को मॉकड्रील किया। कोरोना बढऩे के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल की तैयारियों का आंकलन करने के लिए सोमवार और मंगलवार को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल शुरू की है। कोण्डागांव के जिला अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कोविड 19 आइसोलेटेड वार्ड और जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के मॉक ड्रिल किया गया।
जानकारी अनुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना की है, तो वहीं जिला अस्पताल परिसर में 20 बेड सुविधा युक्त आईसोलेटेड वार्ड गठित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सोमवार को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में मॉक ड्रिल किया गया। यहां मरीज को अस्पताल तक लाने, उसकी वर्तमान स्थिति का निरीक्षण, उपचार एवं अन्य सुविधा का मॉक ड्रिल किया गया, वहीं जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के तहत सामग्रियों का जायजा लिया गया।
अधिकारी से लेकर प्यून तक के नंबर किए गए है चस्पा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि, सोमवार को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में मॉक ड्रिल के तहत सभी वार्ड और दीवार में बीएमओ, एमओ, अन्य कर्मचारी के नाम नम्बर चस्पा किए गए हैं। ताकि परेशानी या असुविधा के समय मरीज सहायता के लिए संबंधित को कॉल कर सके।