कोण्डागांव

रायपुर से हुई गिरफ्तारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 अप्रैल। फर्जी दस्तावेजों से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का टेंडर हासिल करने वाले एक और आरोपी को सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोण्डागांव पुलिस ने सैय्यद हैदर अली को दबिश देकर रायपुर से गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल सैय्यद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। इस मामले में 17 मई 2022 को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, तो वहीं कई अन्य की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीएचई विभाग कोण्डागांव का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर कई जिलों से लाखों के टेंडर हासिल करने वाले ओफा कंसल्टेंसी सर्विसेस रायपुर के विरुद्ध कोण्डागांव पीएचई विभाग कार्यपालन अभियंता दुलीचंद नारनौरे ने लिखित शिकायत की थी। जांच के दौरान मामला सही पाया गया और ओफा कंसल्टेंसी सविर्सेस रायपुर के डायरेक्टर जयप्रकाश नारायण सिंह को 17 मई 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसी मामले में अब सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने सैय्यद हैदर अली को धारा 420 के तहत रायपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, ओफा कन्सलटेंसी सर्विसेस ने पीएचई विभाग कोण्डागांव में 16.38 लाख रुपए के कार्य का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर सूरजपुर जिले के जल संसाधन विभाग में डाला था। इसके अलावा जल संसाधन विभाग सूरजपुर, पीएचई कोण्डागांव, पीएचई बीजापुर, कटिहार (बिहार), बोटाड़ (गुजरात), जूनागढ़ जगुडांन (गुजरात) में कई लाख रुपए के कार्य का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र स्वयं के लैपटॉप में बनाकर कलर प्रिंटर से प्रिंट निकालकर ऑनलाइन टेंडर फार्म भरा करता था। अभी इस फर्जीवाड़े में शामिल कई अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।