कोण्डागांव

एक दिन पूर्व अस्पताल में पानी नहीं मिलने के चलते मरीज की हुई थी मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 अप्रैल। एक बार फिर ‘छत्तीसगढ़’ खबर का असर हुआ है। केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की किल्लत के सम्बंध में विगत शनिवार को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुली हैं। अब अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में पानी की व्यवस्था रखी गई है। साथ ही हॉल वार्ड के समक्ष वाटर प्यूरीफायर भी लगाया गया है। इसके अलावा आसपास के गांव से आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को पानी के लिए इधर उधर भटकना न पड़े इसके लिए जगह जगह पर दीवारों में सांकेतिक चिन्ह चस्पा भी करवाया गया है ।
ज्ञात हो कि बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत छोटे राजपुर निवासी युवक इंगलेश मरकाम जो कि सडक़ दुर्घटना में घायल हो गया था, उसे केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि उक्त मरीज पानी की तलाश करते करते अस्पताल से निकलकर समीप स्थित मंदिर पहुंच गया था। जहां उसकी मौत भी हो गई थी। मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था न होने का आरोप भी लगाया था। जिसको लेकर शुक्रवार शाम को ‘छत्तीसगढ़’ में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और रविवार की सुबह ही सभी वार्डों में पानी व सांकेतिक चिन्ह की व्यवस्था कर दी गई।
अब मरीजों को अस्पताल में पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा - डॉ. मंडावी
इस संबंध में केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ओमकार मंडावी ने उक्त मरीज की मृत्यु पर दु:ख जताते हुए ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि अस्पताल में पानी की मूलभूत व्यवस्था पहले भी थी। चूंकि गर्मी के मौसम में अस्पताल में भर्ती मरीजों को पानी की काफी जरूरत पड़ती है। ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों को पानी के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसके लिए प्रत्येक वार्ड में वाटर कन्टेनर रखा गया है। तथा हॉल में बनाए गए वार्ड के समक्ष वाटर प्यूरीफायर भी लगवाया गया है। हमने कई स्थानों पर दीवारों में पानी की व्यवस्था के सांकेतिक चिन्ह भी लगाए हैं।
ताकि मरीजों के परिजनों को पानी की तलाश में कहीं बाहर न जाना पड़े।