कोण्डागांव

विधि विधान से पूजा कर निर्माण कार्य किया गया शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 9 अप्रैल। केशकाल नगर के बोरगांव बांबी तालाब स्थित दशकों पुराने शिव मंदिर का अब जीर्णोद्धार होने जा रहा है। सर्व हिन्दू समाज ने मंदिर के भव्य जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक रूपरेखा बना ली है। रविवार सुबह समाज के लोगों की मौजूदगी में विधिवत पूजन के पश्चात जीर्णोद्धार का शुभारंभ भी कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि बोरगांव के बांबी तालाब के ठीक किनारे लगभग 25 वर्षों से भगवान शिव की प्रतिमा विराजमान है। इस स्थान को नगर पंचायत द्वारा मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित करने हेतु सौंदर्यीकरण भी करवाया गया है। यहां आम जनता सुबह व शाम के वक्त टहलने, घूमने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर के आसपास गुटका खाकर थूंक कर गन्दगी फैलाई जा रही है। जब समाज के लोगों को इस बात की जानकारी मिली तो काफी नाराजगी जाहिर किए।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी मंदिर का जीर्णोद्धार करने दी समिति
जिसके बाद हिंदू समाज के सभी लोगों ने मंदिर के समक्ष बैठक रख कर मंदिर की साफ सफाई व जीर्णोद्धार करवाने का निर्णय लिया। साथ ही इस बात की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान को भी दी गई, जिस पर अध्यक्ष ने भी सहमति जताई।
विधि विधान से पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य किया गया शुरू
शनिवार की शाम शिव मंदिर प्रांगण में सर्व हिन्दू समाज ने पुन: बैठक रखकर जीर्णोद्धार में आवश्यक सामग्रियां, व्यय व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा किया। इसके पश्चात सर्वसहमति से रविवार सुबह 9 बजे मंदिर के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मंदिर भव्य रूप से बन कर तैयार हो जाएगा।