कोण्डागांव

मानदेय बढऩे पर आंबा कार्यकर्ताओं ने विधायक संतराम को मिठाई खिलाकर दी बधाई
08-Apr-2023 9:47 PM
मानदेय बढऩे पर आंबा कार्यकर्ताओं ने विधायक संतराम को मिठाई खिलाकर दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल,  8 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ विगत दिनों अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए थे। अंतत: भूपेश सरकार ने उनकी मांगों को बजट में शामिल करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि कर दी है। जिससे खुश होकर सभी महिलाएं शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम से मिलने पहुंची थी। जहां महिलाओं ने सर्वप्रथम मिठाई खिलाकर विधायक व सीएम को धन्यवाद दिया। इसके पश्चात उन्होंने विधायक को रंग गुलाल भी लगाया। 

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इस महंगाई के दौर में भी बहुत ही कम वेतन के बावजूद कड़ी मेहनत करते हैं। उसे देखते हुए हमारी सरकार ने आपके मानदेय को बढ़ाया है। साथ ही भविष्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की शेष मांगों को भी पूरा करने के लिए सीएम भूपेश बघेल को पत्राचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान समूचे केशकाल विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद रहीं ।


अन्य पोस्ट