कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 8 अप्रैल। शनिवार दोपहर केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहीगांव में पड़ोसी के घर की बिजली सप्लाई बंद होने पर मरम्मत करने के लिए खम्भे पर चढ़ा युवक करंट की चपेट में आ गया। करंट में झुलसने के कारण उक्त युवक की मौके पर ही मौत ही गई है। केशकाल पुलिस व विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को खम्भे से नीचे उतारा। इसके बाद पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बहीगांव के व्यापारीपारा में एक घर की बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। उसने अपने पड़ोसी 25 वर्षीय युवक कमलेश नेताम को बुलाया और खम्भे में चढक़र सप्लाई चेक करने को कहा। चूंकि कमलेश बिजली सप्लाई से सम्बंधित छोटे-छोटे काम रहता करता था, ऐसे में उसने खम्भे पर चढक़र कनेक्शन चेक करने का प्रयास किया। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और करंट में झुलसने से उसकी मौत हो गई है। उसे देखते ही आसपास के लोगों ने तत्काल केशकाल पुलिस व विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी।
थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के साथ विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। जहां मर्ग पंचनामा पंजीबद्ध करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।