कोण्डागांव

भारतीय जैन संघटना का रक्तदान शिविर, महिलाओं ने बढ़-चढक़र किया रक्तदान
07-Apr-2023 9:24 PM
भारतीय जैन संघटना का रक्तदान शिविर, महिलाओं ने बढ़-चढक़र किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 7 अप्रैल।
भगवान महावीर स्वामी जी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को भारतीय जैन संघटना कोंडागाँव के पुरुष एवं महिला शाखा द्वारा चिखलपुटी स्थित जि़ला अस्पताल-परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सभी आयु-वर्ग के लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

शिविर का उद्घाटन प्रात: 10.30 बजे सिविल सर्जन डॉ ठाकुर,सीएमएचओ डॉ सिंह,सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष हरीश  गोलछा, महामंत्री मनोज जैन, शांति लाल सुराना एवं भारतीय जैन संघटना के कोंडागाँव शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र  सुराना, महिला शाखा की अध्यक्ष पूजा गोलछा हरीश गोलछा नवीन कोटडिय़ा मनोज संचेती प्रेम राज चोपड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इसके बाद रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ,जो दोपहर 3.30 बजे तक चला। इस शिविर में 60 यूनिट रक्त प्राप्त हुए। शिविर में आये सभी रक्तदाताओं,जि़ला अस्पताल के कर्मचारियों और रोगियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।

  इस शिविर की सबसे बड़ी बात यह रही कि जि़ला अस्पताल बनने के बाद पहली बार किसी शिविर में इतने यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई। इस शिविर में जि़ला अस्पताल प्रशासन के सभी कर्मचारियों का बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ,जिसके लिये भारतीय जैन संघटना की टीम ने उनका आभार व्यक्त किया।

इस रक्तदान शिविर में बीजेएस के बसंत पारख आशीष ललवानी नवीन संचेती संजू जैन दीपक जैन सुरेश संचेती दीपक पारख मनीष जैन  दीपक गोलछा हेमा जैन अनीता सुराना संगीता जैन नेहा जैन जुगनू पारख लीना जैन स्तुति जैन मोनल निशा जैन लता जैन सोनल संचेती विशाल सुराना नवीन सुराना मुकेश सुराना आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट