कोण्डागांव

स्कूटी चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार
01-Apr-2023 9:51 PM
स्कूटी चोरी के 2  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव,  1 अप्रैल।
स्कूटी चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार  प्रार्थी गजेन्द्र नेताम अपने शासकीय क्वार्टर में स्कूटी क्रमांक सीजी 27 एल 3130 रखकर अपने गृह ग्राम मालाकोट गया था। चार फरवरी  के दरम्यानी अज्ञात चोर द्वारा दरवाजा का लगा ताला तोड़ कर घर अन्दर प्रवेश कर उक्त स्कूटी को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई स्कूटी के पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी धमेन्द्र ध्रुव एवं संजु कोर्राम दोनों निवासी कोण्डागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। दोनों ने मिलकर चोरी करना कबूल किये। आरोपी संजू कोरार्म के द्वारा अपने घर से चोरी की एक्टिवा स्कूटी पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट