कोण्डागांव

महावीर क्रिकेट कप का आगाज
01-Apr-2023 9:49 PM
महावीर क्रिकेट कप का आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  1 अप्रैल।
सकल जैन श्री संघ भारतीय जैन संगठना कोंडागाँव द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में जैन श्री संघ और भारतीय जैन संघटना के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 4 अप्रैल तक स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में महावीर क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 1 अप्रैल 2023 को दोपहर 3 बजे जैन श्री संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। 

इस आयोजन में 5 टीमें बनाई गई हैं- ज्ञान 11, दर्शन 11, चारित्र 11,अहिंसा 11 और संयम 11।

इन टीमों के मालिक और कप्तान 
ज्ञान 11 - मालिक (ललित जी कोटडिय़ा), कप्तान (मनोज जी ओसवाल)
दर्शन 11 - मालिक (हरीश जी गोलछा), कप्तान (दिलीप जी ओसवाल)
चारित्र 11 - मालिक (माँगीलाल जी संचेती), कप्तान (नवीन संचेती)
अहिंसा 11- मालिक (जितेंद्र जी सुराना), कप्तान (मोहित सुराना)
संयम 11-मालिक (बसंत जी पारख), कप्तान (सनिल जी भंसाली)
 इस आयोजन के अन्तर्गत फाइनल सहित कुल 11 मैच खेले जाएँगे। फाइनल 4 अप्रैल को खेला जाएगा।


अन्य पोस्ट