कोण्डागांव

स्वच्छ उत्सव, मशाल रैली समेत कई आयोजन
30-Mar-2023 9:05 PM
स्वच्छ उत्सव, मशाल रैली समेत कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 मार्च।
स्वच्छ भारत मिशन  2.0 अंतर्गत नगरीय निकाय कोंडागांव में स्वच्छ उत्सव 2023 का आयोजन किया गया।

भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य के समस्त नगरीय निकायों में स्वच्छ उत्सव अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जीएफसी इनफ्लुएंसर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण, स्वच्छ यात्रा, मशाल मार्च रैली आदि स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

गत 28 मार्च को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष वर्षा यादव, पार्षद मनीष श्रीवास्तव, तरुण गोलछा, गोलू पोयम, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, नगरपालिका की समस्त स्वच्छता टीम एवं डे एनयूएलएम टीम के साथ साथ नगर के मुख्य मार्ग से मशाल मार्च रैली निकाली गई, जिसमें स्वच्छता का संदेश देते हुए यह बताया गया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ-साथ आम नागरिकों से अपील की की गई कि वह भी स्वच्छता में अपना सहयोग प्रदान करें एवं अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं।

जानकारी अनुसार यह आयोजन राज्य के समस्त नगरीय निकायों में किया जा रहा है, जिसमें जिस भी राज्य द्वारा बेहतर प्रदर्शन एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, उन  राज्य के शहरों को दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस आयोजन में मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे, जिला मिशन मैनेजर शर्मिला सरकार जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) रिया तिवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट