कोण्डागांव

जुजेष्ठीर व हेमदत्तेश्वर को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण
28-Mar-2023 8:47 PM
जुजेष्ठीर व हेमदत्तेश्वर को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 28 मार्च।
नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के शिक्षक जुजेष्ठीर साहू प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा एवं हेमदत्तेश्वर पटेल उच्च प्राथमिक शाला सोनाबाल को सांस्कृतिक खेल नवाचारी गतिविधि से शिक्षण कबाड़ से जुगाड़ उपचारात्मक शिक्षण  तथा नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष में कोरोना संक्रमण रोकथाम टीकाकरण में सराहनीय सामाजिक कार्य के लिए  मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण- शिक्षा दूत एवं ज्ञानदीप पुरस्कार से जिला शिक्षा अधिकारी  अशोक पटेल द्वारा प्रशस्ति  पत्र  प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सोनबल संकुल प्राचार्य एजेंद्र मांझी ,संकुल चिपावंड़ प्राचार्य चंद्रेश चतुर्वेदी, संकुल समन्वयक सुरेश देवांगन,इंद्रधनुष के नवाचारी शिक्षक हीरा लाल चुरेन्द्र, नीरज ठाकुर, शिवचरण साहू रामानंद मंडावी सतीश जनगाम अखिलेश ठाकुर चेतन वर्मा सूरज नेताम  रूपेंद्र साहू, संस्था के प्रधानाध्यापक सुदन राम बघेल पुरुषोत्तम दीक्षित, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री आर.एस. मरकाम, आलोक मेश्राम, मोहन बोगा लता देवांगन, नीता मरकाम,डिकलेश पटेल, मनीष ठाकुर,  श्रीमती सावित्री कोर्राम, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुधरु राम पोयाम, उपाध्यक्ष सायबो पोयाम एवं संकुल परिवार सोनाबल चिपावड़ ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट