कोण्डागांव
विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर
21-Mar-2023 9:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 21 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस मौके पर उक्त योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों से चर्चा करते हुए आय संवृद्धि सहित पर्यावरण संरक्षणए जल संरक्षण तथा मृदा स्वास्थ्य की दिशा में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कोण्डागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कुसमा में किया गया। योजना के शुभारंभ अवसर पर ग्राम कुसमा में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों-कर्मचारियों सहित ग्रामीणों द्वारा हितग्राही रगनी मरकाम के साढ़े 3 एकड़ क्षेत्र में 837 टिशू कल्चर सागौन का पौधरोपण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे