कोण्डागांव

शासकीयकरण की मांग, पंचायत सचिव बेमुद्दत हड़ताल पर
17-Mar-2023 9:06 PM
शासकीयकरण की मांग, पंचायत सचिव बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मार्च।
पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले 16 मार्च से जिला सचिव संघ ब्लॉक इकाई कोण्डागांव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। नगर के एनसीसी मैदान में पंचायत सचिव परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव जिला इकाई जिला सचिव विश्वनाथ देवांगन ने बताया कि, उनकी एकसूत्रीय मांग परिवीक्षा  अवधि पूरी कर शासकीयकरण की मांग के संबंध में घोषणा नहीं करने पर रोष व्याप्त है। इनके हड़ताल पर जाने से पंचायतों का कामकाज ठप हो गया है। 

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के बजट 2023-24 में पंचायत सचिव के शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नहीं होने से छत्तीसगढ़ के सभी पंचायत सचिवों में रोष है। 

पंचायत सचिव संगठन की प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा  अवधि बाद में शासकीयकरण के संबंध में 15 मार्च तक सकारात्मक पहल नहीं करने के लिए उन्होंने स्वायत्तता हड़ताल की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद किसी मामले में कोई पहल नहीं होने के कारण छग में सभी पंचायत सचिव गुरुवार से सभी ब्लाक में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर हंै।


अन्य पोस्ट