कोण्डागांव

मेला घूमाने के बहाने घर ले जाकर रेप, नाबालिग रिश्तेदार गिरफ्तार
15-Mar-2023 9:25 PM
मेला घूमाने के बहाने घर ले जाकर रेप, नाबालिग रिश्तेदार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 मार्च।
नाबालिग रिश्तेदार द्वारा पीडि़ता को मेला घूमाने के बहाने अपने घर ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है। कोंडागांव पुलिस ने रिपोर्ट के 1 दिन भीतर नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा।

प्रार्थिया ने चौकी बांसकोट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई का बेटा उसके घर में जनवरी 2022 में काम करने आया था और ईंट बनाने का काम करता था। प्रार्थिया के घर आए नाबालिग ने मार्च में प्रार्थिया की बेटी को मेला घुमाने अपने गांव लेकर गया। लगभग एक महिना बीत जाने के बाद प्रार्थिया अपनी लडक़ी को लाने भेजी तो नाबालिग की मां बोली कि लडक़ी उसके बेटे के साथ गांव गई है व कुछ दिन और यहां रूकना चाहती है।

कुछ दिन बाद नाबालिग ने शादी करूंगा बोलकर जबरदस्ती पीडि़ता के साथ संबंध बनाया। उस दिन के बाद से लगातार पीडि़ता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिससे पीडि़ता 9 माह की गभर्वती हो गई व आरोपी नाबालिग घटना के बाद से कहीं भाग गया। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रहे थे। मुखबिर सूचना पर उसके निवास में पूछताछ किया गया। अपराध करना कबूल करने से  14 मार्च को विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्ठ भूमि रिपोर्ट पेश कर न्यायालय के आदेश से बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।


अन्य पोस्ट