कोण्डागांव

परामर्शदात्री समिति की बैठक में शिक्षक संघ ने बताई समस्याएं
15-Mar-2023 9:22 PM
परामर्शदात्री समिति की बैठक में शिक्षक संघ ने बताई समस्याएं

कोंडागांव, 15 मार्च।  जिला कोण्डागांव में परामर्शदात्री समिति की बैठक अशोक पटेल जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन,  चतुर्थ वर्ग लघु वेतन कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभिन्न मांगों को सभी संगठनों ने लिखित रूप से अवगत कराया।

जिले के प्राथमिक शाला में रिक्त पदों पर अविलंब पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ किया जावे लिपिकीय त्रुटि के कारण पदोन्नति से वंचित हुए हैं उन शिक्षकों की सूची संभागीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं, समय मान वेतन हेतु शिक्षा कर्मी रहते सात वर्षों के अधिक वर्षों का एरियर्स राशि भुगतान किया जावे, एलबी संवर्ग का पुरानी पेंशन देय तिथि से जीपी एफ पासबुक संधारण किया जावे, सर्विस बुक संधारण के लिए समय समय पर शिविर का आयोजन हो, विभिन्न अवकाशों का लंबित भुगतान अविलंब हो, उच्च शिक्षा अनुमति एवं अनुमति से वंचित संवर्ग को कार्योत्तर अनुमति प्रदान किया जावे, एकल शिक्षकीय शालाओं में पदोन्नति में पहली प्राथमिकता दी जाए, एलबी संवर्ग के सविंलियन तिथि एवं विभाग में त्रुटि को सुधार कर संशोधित आदेश जारी किए जाए, के साथ साथ विभिन्न संगठनों ने भी अपनी अपनी मांग रखी। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक के मांगों पर समय   सीमा में समाधान मूलक  कार्यवाही कर संगठनों को अवगत कराये जाने का भरोसा दिलाया।

बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ से सम्भागीय अध्यक्ष शिवराज ठाकुरएजिला अध्यक्ष कौशल नेतामएजिला उपाध्यक्ष श्रवण मरकामए जिला प्रवक्ता रोशन हिरवानीए मीडिया प्रमुख रामदेव कौशिकए महेश पटेलए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशनएछत्तीसगढ़ शिक्षक संघए टीचर एसोशिएशनए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षकध्समग्र शिक्षक फ़ेडरेशनए शिक्षक वेलफेयरए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघए राजपत्रित संघए लिपिक संघ वाहन चालक संघ ए सीएसी संघ  के साथ अन्य संगठनों के बहुत से पदाधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट