कोण्डागांव

सरकारी काम में बाधा, फरार आरोपी गिरफ्तार
12-Mar-2023 9:01 PM
सरकारी काम में बाधा, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 12 मार्च।
शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले फरार आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार प्रार्थी अन्तुराम पटेल उपवन क्षेंत्रपाल वन परिक्षेत्र माकडी ने थाना माकड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 3 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत माकड़ी में प्रस्तावित कॉलेज भवन हेतु शासकीय वन भूमि का वन विभाग माकड़ी, राजस्व विभाग माकड़ी एवं ग्राम माकड़ी के प्रमुखों के द्वारा उक्त भूमि का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान वन भूमि में अतिक्रमण करने वाले आरोपी दशरथ नेताम  जागृति पारा माकड़ी,  देवलाल नेताम  जागृति पारा, माकड़ी एवं भादूराम नाग  झाकरपारा, माकड़ी के द्वारा जांच दल के सदस्यों पर आक्रोशित होकर गाली गलौज करते हुए तुम लोग कौन होते हो, जमीन जांच करने वाले हम नापने नहीं देगें अगर जमीन को नापोगे तो जांन से मार देेंगे कहकर धमकी दिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 186, 353, 294, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 प्रकरण के दो आरोपी  दशरथ नेताम एवं देवलाल नेताम को पूर्व में गिरफ्तार कर  न्यायालय पेष किया जा चुका है। प्रकरण का तीसरा आरोपी भादु राम नाग घटना दिनांक से फरार रहता था। विवेचना के दौरान 10 मार्च को आरोपी भादुराम नाग को माकड़ी में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट