कोण्डागांव

मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
12-Mar-2023 8:58 PM
मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव, 12 मार्च। मारपीट करने वाले आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

 पुलिस के अनुसार प्रार्थी रामकुमार नेताम, निवासी हाड़ीगांव 19 फरवरी को बोरिंग में पानी भरने गया था उसी समय आरोपी सादुराम नेताम पूराने झगड़ा को लेकर प्रार्थी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 प्रकरण का आरोपी सादुराम नेताम घटना दिनांक से फरार रहता था विवेचना के दौरान 10 मार्च को थाना माकड़ी द्वारा ग्राम हाड़ीगॉव में खेत से आरोपी सादुराम नेताम को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। आरोपी सादुराम के विरूद्ध पृथक से इस्तगाशा क्रमांक 4/2023, धारा 151 जा.फौ. कायम कर आरोपी सादुराम नेताम उम्र 44 वर्ष हाड़ीगॉव, थाना माकड़ी को  10 मार्च को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सादुराम नेताम को रिमाण्ड पर एसडीएम न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायायलय के आदेश से जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट