कोण्डागांव

भारतीयों की जमा पूंजी पर अडानी समूह के माध्यम से डाका डाल रही है मोदी सरकार-मरकाम
11-Mar-2023 9:04 PM
भारतीयों की जमा पूंजी पर अडानी समूह के माध्यम से डाका डाल रही है मोदी सरकार-मरकाम

कोण्डागांव, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोंडागांव  ग्रामीण और शहर के संयुक्त तत्वावधान में  अडानी मामले में जयस्तम्भ चौक में धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन में छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक  कोंडागांव मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार की अडानी समूह के पक्ष में घोर पूंजीवाद से आज सारा देश वाकिफ हो गया है। अडानी ग्रुप के घोर संकट में होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार एलआईसी और एसबीआई जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं में देश के करोड़ों निवेशकों के जमा राशि का जानबूझकर निवेश कर रही है जिससे देश के करोड़ों गरीबों और मध्यम वर्गिय भारतीयों की बचत जोखिम में है। उन्होंने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सन 2014 के पहले जिस भाजपा की कुल संपत्ति 700 करोड़ के आसपास थी, मात्र 8 साल में 5000 करोड़ के ऊपर हो गई है तो भाजपा को यह बताना चाहिए कि यह पैसा आखिर उनके पास आया कहां से, किसने दिया। 

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद से मोदी सरकार से इस मामले की संसदीय समिति से जांच की मांग की जा रही है, जिस पर आज तक केंद्र की मोदी सरकार ने अपने मुह पर ताला लगा लिया है और इसका जवाब देने से बच रही है, लेकिन देश की जनता इनके शगूफे को अब पूरी तरह जान गई है और आने वाले समय मे भाजपा को करारा जवाब देकर सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान ,विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन जिला महामंत्री गीतेश गांधी शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेम देवांगन जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव तबस्सुम बानो सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम,जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन,सकुर खान,तरुण देवांगन,पार्षद गण ललिता नेताम,उमा दीवान,राजेंद्र देवांगन,कामदेव कोर्राम,मंडल अध्यक्ष नंन्दू दीवान,बृजलाल सोरी,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिलाषा पोयाम,जिला उपाध्यक्ष अमन सागर,शोभापति बघेल,सानू सेठिया,गीतेश बघेल,सुकमु कोर्राम,बुधराम कश्यप,प्रीति भदौरिया,गणेश दीवान,शम्भू मरकाम,हेमंत भोयर,डॉ दीपक हलधर, सहीत  भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट