कोण्डागांव

बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी की कोशिश, सराफा दुकान के सामने से बाइक चोरी
11-Mar-2023 9:00 PM
बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी की कोशिश, सराफा दुकान के सामने से बाइक चोरी

 आरोपी जगदलपुर से गिरफ्तार 

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 मार्च। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि, बाइक चोरी करने से पहले आरोपी 1े केनरा बैंक में लगे एटीएम मशीन में चोरी के लिए तोडफ़ोड़ किया। चोरी में असफल होने के बाद उसने कोण्डागांव नगर के सुंदर ज्वेलर्स के सामने खड़ी बाइक की चोरी की। आरोपी युवक को जगदलपुर से गिरफ्तार करते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आज  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने बताया कि, 10 मार्च को केनरा बैंक की ओर से शिकायत मिली थी कि, अज्ञात व्यक्ति ने 9 और 10 मार्च की दरमियानी रात एटीएम में चोरी के लिए तोडफ़ोड़ किया है। इसी कड़ी में कोण्डागांव सुंदर ज्वेलर्स के सामने खड़े पीयूष जैन की बाइक चोरी का कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोण्डागांव पुलिस ने नगर में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाले, जिसके बाद फुटेज और मुखबिर की निशानदेही पर जगदलपुर के 25 वर्षीय आकाश राठौर तक पुलिस जा पहुंची।

 पूछताछ में आकाश राठौर ने एटीएम मशीन में चोरी की नीयत से तोडफ़ोड़ करने की घटना को कबूला,  वहीं सुंदर ज्वेलर्स के सामने से पीयूष जैन की बाइक भी आकाश राठौर के कब्जे से बरामद किया गया है। चोरी की घटना के चलते आकाश राठौर को गिरफ्तार  किया गया है।


अन्य पोस्ट