कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम के प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के अनुमोदन उपरांत जनसंपर्क निधि के तहत 77 संस्थाओं एवं हितग्राहियों को 5 लाख 16 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने स्वीकृति दी गयी है।
जिसके तहत कोण्डागांव ब्लाक अंतर्गत मालाकोट नयापारा के धनसिंह मरकाम, पल्ली के मिनतराम सोरी, मुलमुला के लखीराम, भेलंवापदर निवासी श्रीमती धनेश्वरी नेताम, मालाकोट के गणेश मरकाम, दहीकोंगा के दीनाराम नेताम, भेलंवापदर निवासी सुखचन्द नेताम, बड़ेबंजोड़ा के मयाराम पोयाम, कोकोड़ी निवासी यदु परासर, मेड़पाल के सायबूराम मौर्य, घोड़ागांव निवासी दिगम्बर ठाकुर, करनपुर के पूरन दीवान, उमरगांव निवासी लुदरूराम यादव, बुड़ाकसा के बृजलाल मरकाम, दहीकोंगा के प्रेमजीत सिंह ठाकुर, कोण्डागांव के श्रीमती कोमल उईके, सरगीपाल कोण्डागांव निवासी श्रीमती रितिका झा, तहसीलपारा कोण्डागांव निवासी श्रीमती यशोदा नाहरिया, बंधापारा कोण्डागांव के श्रीमती उजाला कोठरिया, बफना निवासी श्रीमती सिलोचनी पटेल एवं कोण्डागांव के श्रीमती हेमलता सिन्हा प्रत्येक को दस-दस हजार रूपए और बफना निवासी श्रीमती मागीनबाई, कुम्हारी के जयलाल कोर्राम, चिमड़ी निवासी सुकलू मानिकपुरी, पाला के मानसिंह नेताम, बुनागांव निवासी श्रीमती बसंता नेताम, कुम्हारापारा के हेमचन्द, सिंघनपुर निवासी शंकरलाल, डोंगरसिलाटी के धनीराम बघेल, मुलमुला निवासी तुलसीदास एवं मरारपारा कोण्डागांव निवासी पुखराज सोनी प्रत्येक को सात-सात हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। इसी तरह चैड़ंग निवासी डोकेराम नेताम, धनपुर जामपारा के फूलसिंह मरकाम, बड़ेसिलाटी के हीरालाल नेताम, कमलेश मंडावी, लखीराम सोरी सुखदेव मंडावी एवं तिलकराम कोर्राम, बालासार के शेखर कश्यप, कोपाबेड़ा निवासी श्रीमती सीतारानी गिरी, सरगीपाल कोण्डागांव के श्रीमती जया पोयाम, बड़ेबेंदरी निवासी लखमू पोयाम, सितली के लखन दीवान, बड़ेकनेरा निवासी श्रीमती उमा दीवान, चलका के चन्दूलाल नेताम, चैड़ंग निवासी रामसिंह नेताम, कोदागांव के बुधमन नेताम, आलवाड़ निवासी आयतूराम नेताम, केंवटी के निर्मल पाण्डे, बुनागांव निवासी रामसिंह सोरी मालाकोटा निवासी मेघनाथ सोड़ी, सिदावण्ड के ओम मरकाम, मालगांव के संपत मरकाम कुमारी के बोंजाराम, निलीजी के झुमुकलाल, कतावण्ड निवासी मानसिंह बड़ेसिलाटी के सुरतुदास, फुकागिराला निवासी सोमी राम, धनपुर के नरसिंह मरकाम, मुलमुल के लखन मरकाम लेमड़ी के रतन मरकाम, धनपुर के रामसिंह मरकाम मुलमुला के सावलु कौशिक, उमरगांव के संतोराम, भगदेवा निवासी बलेदव मरकाम, बफना के समलू देवांगन एवं फुलचन्द मण्डावी, लेमड़ी निवासी लायकराम नेताम, बड़ेभिरावण्ड के पिलू देवांगन, सातगांव के मनोज नाग, छोटेभिरावण्ड के मंगलूराम नेताम, पलारी के शंभु मण्डावी, डोंगरीगुड़ा के दसमू मरकाम एवं राजू सोढ़ी प्रत्येक को पांच-पांच हजार रूपए तथा करंजी निवासी सपनलाल कोर्राम को 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित संस्थाओं एवं हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत कोण्डागांव को दिए गये हैं।