कोण्डागांव

मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर तालाब में मनाया रोजगार दिवस
11-Mar-2023 7:23 PM
मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर तालाब में मनाया रोजगार दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 मार्च। जिले के जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े डोंगर में मनरेगा योजना से अमृत सरोवर यथा समुदाय के लिए जल संचयन तालाबों का नवीनीकरण तालाब कार्य किया जा रहा है। इस ओर ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने के साथ ही विगत दिवस बड़े डोंगर में रोजगार दिवस का आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें अमृत सरोवर के महत्व ,मजदूरी दर, वन अधिकार हितग्राहियों को  मनरेगा के हितग्राही मूलक कार्यों भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, कूप निर्माण, गौपालन शेड, कुक्कुट पालन शेड, सूकर पालन शेड निर्माण इत्यादि से लाभान्वित करने हेतु चिन्हांकन,निजी जमीन पर एवं सामुदायिक कार्य,जॉब कार्ड आदि पर विस्तृत चर्चा  की गयी। वहीं इस दौरान पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से होली मनाया तथा जल संचयन एवं जल संवर्धन के लिए सक्रिय सहभागिता निभाने का संकल्प लिया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के द्वारा देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है  ताकि मनरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण कर जल स्तर को बढ़ाया जा सके साथ ही वर्षा की हर एक बूंद का संचय कर उसका सदुपयोग किया जा सके द्य जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत कुल 15 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जिसमें से अब तक 6 अमृत सरोवर का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया जा चुका है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर शहीदों के परिवार एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा अमृत सरोवर में ध्वजारोहण का कार्य किया गया द्य  देश की अखंडता एवं एकता के लिए शहीद हुए  ग्रामीणों के नाम पर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है ताकि ग्राम पंचायत में रहने वाली नागरिकों के बीच उनके प्रति सम्मान एवं आधार की भावना सदा बनी रहेद्य इस तरह ग्रामीणजन जलसंरक्षण एवं जल संवर्धन के साथ ही समुचित उपयोग की ओर अपनी व्यापक सहभागिता निभा रहे हैं।


अन्य पोस्ट