कोण्डागांव

आधी रात को 12 बंडल छड़ चोरी, चौकीदार समेत 5 पकड़ाए
10-Mar-2023 9:56 PM
आधी रात को 12 बंडल छड़ चोरी, चौकीदार समेत 5 पकड़ाए

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 मार्च। 
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तोषकापाल- सिकागांव मार्ग में चल रहे पुल निर्माण कार्य स्थल से सोमवार देर रात कुछ युवकों द्वारा 12 बंडल लोहे का छड़ चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।

 इस चोरी की खास बात यह है कि निर्माण स्थल के चौकीदार ने भी चोरी में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि चोरी करते वक्त ठेकेदार ने चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया और केशकाल थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश करने के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया है।

 पुलिस के अनुसार केशकाल के ठेकेदार पवन चंद्राकर ने होलिका दहन की रात केशकाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि ग्राम तोषकपाल के गौरबहार नदी पर उनके द्वारा पुल निर्माण करवाया जा रहा है। त्योहार होने के कारण कुछ दिनों के लिए काम बंद था। लेकिन निर्माण कार्य मे लगने वाले रेत, गिट्टी, छड़ आदि कार्यस्थल पर ही रखे हुए थे। तभी रात लगभग 12.30 बजे निर्माण स्थल के चौकीदार वकील साहू की मदद से गुडरीपारा निवासी हेमलाल नेताम, रतन नेताम, छेदीलाल नेताम एवं धमतरी निवासी चेतन यादव को हमने रंगेहाथों पकड़ा है। उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर केशकाल थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द किया। 

 केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि उक्त चोरी में उपयोग की गई सफेद रंग की पिकअप को जब्त कर लिया गया है। साथ ही चौकीदार समेत कुल पांच आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 379, 34 के तहत कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।


अन्य पोस्ट