कोण्डागांव

महिला दिवस पर नपं अध्यक्ष और सीएमओ ने किया सम्मान
प्रकाश नाग
केशकाल, 10 मार्च (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। जीवन में सदैव मेहनत करने की सोच और ईमानदारी का जज्बा रखने वालो की हमेशा कद्र होती है। यदि हमारे मन मे किसी कार्य के प्रति दृढ़ संकल्प है, तो जस कार्य मे जरूर सफलता मिलेगी। इसी दृढ़ निश्चय की उदाहरण केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत निवासरत 70 वर्षीय महिला ने पेश की है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाते हुए 30 साल से लगातार झाड़ू लगाकर अपना जीवन कर रही है।
इसके लिए नगर पंचायत ने स्वच्छता मित्र से सम्मानित भी किया है। इसीलिए एक बार फिर विश्व महिला दिवस के अवसर पर केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व सीएमओ नामेश कावड़े ने बुजुर्ग रमैया ध्रुव के घर पहुंच कर शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया है।
ज्ञात हो कि केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 की निवासी रमैया ध्रुव पति स्व सोभाराम (70 वर्ष)दूसरे के घरों में झाड़ू लगा कर आय का साधन बनाकर अपना पूरा जीवन यापन कर रही हैं। रमैया बताती हैं कि 30 पूर्व नगर पंचायत केशकाल तीन हिस्सों में बंटा हुआ था। ग्राम पंचायत सुरडोंगर, केशकाल और बोरगांव और मैं सुरडोंगर की निवासी हूँ । मेरी 1 बेटी और 2 बेटा है सभी की शादी हो गई है।
15 साल पूर्व छोटे बेटे की शादी के कुछ माह बाद मेरे पति का निधन हो गया। जिसके बाद भी मैं दुकानों में झाड़ू लगाना नहीं छोड़ी, जो आज तक जारी है।
एक आना पांच पैसा मिलता था झाड़ू लगाने में
रमैया बताती है ंकि 30 साल पूर्व सुरडोंगर चौक में एक होटल था जहाँ मैं प्रारंभ में झाड़ू लगाया करती थी व मेरे पति जंगल से सूखी लकड़ी लाकर बेचा करते थे। उस समय मुझे 1 आना पांच पैसा ही सप्ताह में मिलता था। धीरे-धीरे समय बीतता के बाद चौक में और भी दुकानें खुल गई और आसपास के अधिकतर दुकानों में मैं झाड़ू लगाया करती थी तो उन्हें प्रतिदिन 10 रु मिलता था। उसी से हम लोग अपना घर चलाते थे।
धूप गर्मी बारिश प्रतिदिन प्रात: 4 बजे उठकर लगाती है झाड़ू
रमैया प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठ कर विश्रामपुरी चौक के दुकानों के समाने बरसात गर्मी सभी समय झाड़ू लगाती हूं। जिसके बाद प्रति सप्ताह दुकानदार मुझे पैसा भी देते हैं जिससे मैं घर चलाती हूं।
नगर पंचायत में स्वच्छता मित्र से किया गया सम्मानित
नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने बताया कि नगर पंचायत का प्रमुख कार्य है नगर को स्वच्छ बनाए रखना । जिसमें रमैया ध्रुव का मुख्य भूमिका है । प्रतिदिन विश्रामपुरी चौक के कई दुकानों में प्रात: 4 बजे उठकर झाड़ू लगाया करती है जिसके कारण आसपास बना रहता है। इसी कारण नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता मित्र से सम्मानित भी किया गया है साथ ही महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया है।