कोण्डागांव

विधायक संतराम की पहल से पहली बार मेला के लिए शासकीय छुट्टी घोषित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 10 मार्च। केशकाल का वार्षिक मेला 14 मार्च दिन मंगलवार से रखा गया है, जो 18 मार्च तक चलेगा । इस मेले में 9 परगना के देवी देवता भंगाराम माई के आशीर्वाद के बाद यहां मेला प्रारंभ होता है । सभी देवी-देवताओं के द्वारा मेले का परिक्रमा कर प्रारंभ किया जाता है। इस मेले में मौत का कुआं, आकाश झूला सहित मीना बाजार भी लगा हुआ है।
केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर के निवेदन पर विधायक संतराम नेताम की पहल से पहली बार जिला प्रशासन के द्वारा केशकाल वार्षिक मेला के लिए शासकीय छुट्टी घोषित की गई। इस छुट्टी से लोगों में काफी उत्साह का मौहाल है, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक सन्तराम नेताम और जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किए।
नगर पंचायत केशकाल अध्यक्ष रोशन जमीर ने बताया पांच दिनों तक चलने वाली वार्षिक मेला में हर बार की तरह इस बार भी ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है, चूंकि मीना बाजार में दूर दराज से आते हैं । ट्रैक्स के चक्कर मे अधिकतर दुकाने नही पहुँचती, जिसके कारण लोग मेला का लुफ्त नहीं उठा पाते। टैक्स फ्री होने के कारण अभी से ही लोग मेला में शामिल होने पहुँच रहे हैं।
इस मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए समझाईश दी जा रही है और मेला वालों के लिए पानी का व्यवस्था भी करवाई जाएगी।