कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 मार्च। नगर के रावनभाठा मैदान में छ: सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 37 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की मांगों को सीएम भूपेश बघेल ने बजट में शामिल कर लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 6500 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया है। साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद से हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ में खुशी की लहर दौड़ उठी है। उन्होंने इस सौगात के लिए सीएम भूपेश बघेल एवं विस उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद भी दिया है।
इस संबंध में आ.बा कार्यकर्ता सहायिका संघ की ब्लॉक अध्यक्ष खेवन कश्यप व सचिव खेमलता नेताम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनघोषणापत्र में हमें किये गए वादों की ओर ध्यानाकर्षण करवाने के लिए हम पिछले 38 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे। हमने केशकाल विधायक संतराम नेताम के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा था। परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने हमारा मासिक मानदेय बढ़ाया है इसके लिए हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व हमारे विधायक संतराम नेताम को धन्यवाद देते हैं।
वहीं विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने फ़ोन के माध्यम से सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही विगत रविवार को ग्राम गारका में हुई सडक़ दुर्घटना में घायल दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।